घर की शोभा बढ़ाने में लकड़ी का फर्नीचर खास रहता है लेकिन

फर्नीचर पर जमी धूल व दाग खूबसूरती को कम कर देता है

विनेगर का उपयोग करके साफ कर सकते है

आधा कप पानी में आधा कप विनेगर मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें.

इसे फर्नीचर पर स्प्रे करें और फिर कपड़े से पोंछ लें

एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा नारियल तेल मिलाकर कर भी ऐसा कर सकते हैं

फर्नीचर पर फफूंद लगी है तो टी ट्री ऑयल और पानी का मिश्रण बनाकर स्प्रे करें

लेमन जूस को दाग के हिस्से में लगाकर कुछ देर बाद पोंछ दें

हालांकि लेमन जूस नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है

सोडा डिश वॉश का यूज करके साफ कर सकते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

बिन कूलर-एसी कैसे ठंडा रखें घर

View next story