होली का पर्व हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है. होलिका दहन इस साल 7 मार्च 2023 को है.

होलिका दहन के अगले दिन रंग वाली होली खेली जाती है. इसे धलुण्डी भी कहते हैं. इस साल रंग वाली होली 8 मार्च 2023 को है

रंगवाली होली को राधा-कृष्ण के पावन प्रेम की याद में मनाया जाता है. ये त्योहार लोगों के मन से कटुता को समाप्त कर प्रेम भर देता है.

होली के रंग नीरस जीवन में रंग भरते हैं जो सकारात्मकता का भाव लाते हैं. लाल रंग प्रेम का प्रतीक माना जाता है और हरा रंग समृद्धि का सूचक है.

कहते हैं राधा को रंगने के लिए नटखट कन्हैया ने अपनी सखा संग कई तरह के रंग तैयार किए थे. फिर अपनी टोली के साथ राधा और गोपियों को जमकर रंगा.

होली पर पीला रंग शुभ माना गया है और नीला रंग श्रीकृष्ण का रंग माना गया है. इस तरह रंगों से होली खेलकर हमारा मन आनंदित हो जाता है.

होली भारत के साथ विदेशों में भी मनाई जाती है लेकिन ब्रज भूमि पर होली का रंग गहरा चढ़ता है. यहां लड्डू होली, फूलों की होली, लट्ठमार होली भी खेलते हैं.

कुछ हिस्सों में ये उत्सव वसंत फसल के साथ भी जुड़े हुए हैं.अपनी लहलहाती फसल देखने के बाद किसान होली के रूप में खुशियां मनाते हैं.