नाम के पहले अक्षर में एक अलग ही ऊर्जा होती है. इससे लोगों के गुण-दोष जान सकते हैं

नाम के पहले अक्षर में एक अलग ही ऊर्जा होती है. इससे लोगों के गुण-दोष जान सकते हैं

जिन लोगों का नाम B या ब से शुरू होता है, ये रोमांटिक, साहसी, संवेदनशील होते हैं

ये हर किसी के आगे झुकना पसंद नहीं करते, लेकिन दूसरों का ध्यान खूब रखते हैं

ये रिश्तों की अहमियत खूब समझते हैं. इनसे रिश्ता जुड़ जाए तो अंत तक निभाते हैं

ये लोग काफी रोमांटिक स्वभाव के होते हैं. ज्यादातर लव मैरिज ही करते हैं

बाहरी सुंदरता या दिखावे से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अंदर की खूबसूरती मन को पढ़ना बखूबी आता है

ये लोग काफी संवेदनशील होते हैं. जल्दी नाराज हो जाते हैं और जल्दी मान भी जाते हैं

ये अपनी गतलियों से सीखते हैं. माफी मांगने और दूसरों को माफ करने पर यकीन रखते हैं

इनका स्वाभव मूडी, बडबोलापन भी होता है, इसलिए लोग इन्हें घमंडी समझ लेते हैं

इन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा होता है, इसलिए नई शुरुआत से नहीं कतराते

इन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा होता है, इसलिए नई शुरुआत से नहीं कतराते