भारतीय हॉकी टीम के दो खिलाड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह और उदिता दुहान 21 मार्च को शादी करेंगे.

बता दें कि दोनों की शादी जालंधर के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में होगी.

मनदीप भारतीय टीम के लिए ओलम्पिक 2020 और 2024 में खेल चुके हैं.

इस दौरान उन्होंने ओलंपिक में टीम के साथ दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

साथ ही वह एशियन गेम्स 2022 में टीम के साथ गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं.

मनदीप पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. इस समय वह पंजाब पुलिस में डीएसपी के तौर पर काम कर रहे हैं.

बात करें उदिता की तो वह हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं.

उदिता भारतीय महिला हॉकी टीम में बतौर डिफेंडर खेलती हैं.

उदिता टीम के साथ एशियन गेम्स 2022 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं.