भारत ऐतिहासिक क़िलों और इमारतों का देश है

यहां पर प्राचीन संस्कृति के एक से बढ़कर एक उदाहरण मिल जाएंगे

वैसे तो भारत में ऐसे कई क़िले हैं

जिनपर कई बार आक्रमण हुए हैं

लेकिन इनमें से एक क़िला ऐसा है जिसका नाम इतिहास के पन्नों में लिखा गया है

ये क़िला राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित है

इसका नाम भटनेर क़िला है

इस क़िले का निर्माण राजा भूपत सिंह ने 285 ईस्वी में कराया था

भाटी वंश के राजा के वंश के नाम पर ही इस क़िले का नाम ‘भटनेर किला’ पड़ा

इसका मतलब है ‘भाटी का क़िला’.