ब्रूस ली बेहद मशहूर मार्शल आर्टिस्ट थे

उन्हें इतिहास का सबसे खतरनाक मार्शल आर्टिस्ट कहा जाता है

32 साल की उम्र में 1973 में उनका निधन हो गया

मौत के बाद भी कई लोग आज भी उनके मार्शल आर्ट के फैन हैं

ब्रूस ली के ट्रेनिंग प्‍लान को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा है

World Of History नाम के यूजर ने इससे जुड़ी एक तस्वीर की है

इसमें ब्रूस ली के वर्कआउट रूटीन के प्‍लान का दावा किया गया है

इसमें सिटअप, पुशअप, फ्रेंच प्रेस और इनक्‍लाइन कर्ल जैसे वर्कआउट शामिल हैं

वायरल ट्वीट में यह भी जानकारी है कि एक वर्कआउट कितनी बार करना है

वायरल ट्वीट के मुताबिक, ये ट्रेनिंग प्लान 27 मई 1965 का है