आमतौर पर दूध का रंग सफेद होता है

हर पशु के दूध का रंग सफेद ही होता है

मगर एक जानवर गुलाबी रंग का दूध देता है

इस जानवर का नाम है हिप्पो (दरियाई घोड़ा)

इसे अंग्रेजी में Hippopotamus कहा जाता है

गुलाबी रंग के दूध के पीछे भी एक वजह है

दरियाई घोड़े के दूध में एक अम्त होता है

Hipposudoric acid की वजह से दूध गुलाबी होता है

दरियाई घोड़े के पसीने का रंग भी गुलाबी ही होता है