भारत में ट्रेनों का एक बड़ा नेटवर्क है

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है

ibef.org के मुताबिक इंडिया में 22,593 ट्रेनें चलती हैं

इनमें से 9,141 मालगाड़ी हैं

वहीं 13452 ट्रेन लोगों को लाती लेजाती हैं

हर दिन करीब 24 मिलियन लोग रेल से सफर करते हैं

203.88 मिलियन टन मालभाड़ा ढोया जाता है

रेल मंत्रालय, ट्रेन नेटवर्क में टेक्नोलॉजी का यूज कर रहा है

ट्रेन न टरकाएं इसके लिए कवच सिस्टम पर काम हो रहा है

हाल में बालासोर में ट्रेनों का बड़ा हादसा हुआ था