हिना खान का उनकी मां से किस वजह से होता था झगड़ा, स्लाइड्स के जरिए जानें

हिना खान ने इस मुद्दे पर एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की थी

हिना खान ने बताया कि वो एक रूढ़िवादी कश्मिरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं

हिना ने कहा कि उनके परिवार में किसी ने लव मैरिज तक नहीं की है

हिना ने बताया कि उनके पैरेंट्स तो पहले उन्हें पढ़ाई करने के लिए दिल्ली तक नहीं भेजना चाहते थे

हिना ने कैसे भी करके भी करके अपने पापा को मना लिया

हिना के फ्रेंड ने इसी दौरान उन्हें सीरियल के ऑडिशन के बारे में बताया

हिना ऑडिशन में सिलेक्ट कर ली गईं और ये रिश्ता में उन्हें लीड रोल में ले लिया गया

20 साल की हिना बिना पैरेंट्स को बताए मुंबई आ गई थीं

हिना ने बाद में अपने परिवारवालों को बताया तो वो तैयार नहीं हुए

लेकिन शो को अच्छी टीआरपी मिलने लगी तो हिना के पापा राजी हो गए

हिना के लिए चीजें फिर भी आसान नहीं थीं, क्योंकि एक्टिंग करियर को लेकर उनकी मां से लड़ाई हुआ करती थी