हिना खान टीवी की स्टार कलाकार हैं

हाल ही में हिना उमराह कर लौटी हैं

मक्का-मदीना में फोटोशूट करवाने के लिए उन्हेें खूब ट्रोल किया गया था

उमराह से लौटकर हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं

हिना ने इन फोटोज में व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी है

फ्रॉक पर चिकन वर्क के साथ ही सामने से स्लिट और बेल्ट भी है

हिना ने फ्रॉक के साथ स्ट्रैपी व्हाइट सैंडल पेयर किया

गॉगल्स पहन हिना ने लुक को और भी क्लासी बनाया

हिना खान का फैशन सेंस वाकई कमाल का है

कईयों के लिए हिना खान फैशन आइकॉन हैं