रोहित शर्मा T20I सबसे ज्यादा रन (3620) बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली 3584 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

मार्टिन गुप्टिल 3497 रन बनाकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं

पॉल रॉबर्ट स्टर्लिंग चौथे स्थान पर 3011 रनों के साथ हैं

इस मामले में पांचवें स्थान पर 3011 रन के साथ फिंच हैं

पाकिस्तान के बाबर आजम 2754 रनों के साथ छठे स्थान पर हैं

2684 रनों के साथ डेविड वॉर्नर 7वें स्थान पर हैं

मोहम्मद हाफीज इस मामले में आठवें स्थान पर हैं

इंग्लैंड के इयान मॉर्गन 2458 रनों के साथ 9वें नंबर पर हैं

शोएब मलिक ने 2435 रन बनाए हैं और वे 10वें स्थान पर हैं