किन लोगों को जल्दी होता है हेपेटाइटिस?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें लिवर में सूजन आ जाती है

Image Source: PEXELS

यह बीमारी लिवर सिरोसिस कर सकती है या लिवर कैंसर का कारण भी बन सकती है

Image Source: PEXELS

ऐसे में हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है

Image Source: PEXELS

इस दिन को मनाने का मकसद इस खतरनाक बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना है

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि हेपेटाइटिस किन लोगों को जल्दी होता है

Image Source: PEXELS

हेपेटाइटिस उन लोगों को जल्दी होता है जो गंदा या खराब खाना खा लेते हैं

Image Source: PEXELS

इसके अलावा हेपेटाइटिस उन लोगों को भी जल्दी होता है जो इंफेक्टेड खून या निडल का यूज करते हैं

Image Source: PEXELS

वहीं कई बार हेपेटाइटिस संक्रमित मां से बच्चे में भी हो जाता है

Image Source: PEXELS

इसके साथ ही हेपेटाइटिस उन लोगों को भी जल्दी होता है जो नशीली दवाओं का सेवन करते हैं

Image Source: PEXELS

हेपेटाइटिस उन लोगों को जल्दी होता है जो ज्यादा शराब पीते हैं या गंदगी के संपर्क में ज्यादा रहते हैं

Image Source: PEXELS