मिर्गी के दौरे काफी खतरनाक होते हैं, जिनसे जान जाने का भी खतरा होता है

क्या आपको पता है कि मिर्गी के दौरे क्यों पड़ते हैं

डॉक्टरों की मानें तो मिर्गी के दौरे पड़ने की वाजिब वजह पता लगाना मुश्किल होता है

कुछ लोगों को बीमारी की वजह से मिर्गी के दौरे पड़ते हैं

कई बार दिमाग में लगी गंभीर चोट की वजह से दौरे पड़ते हैं

दिल से संबंधित बीमारी होने पर भी दौरा पड़ सकता है

कई बार ऐसा तेज बुखार की वजह से भी हो जाता है

मिर्गी का दौरा दो तरह का होता है

पहला जनरलाइज्ड एपिलेप्सी होता है, यह इंसान के बेहोश होने तक पड़ता है

दूसरा फोकल एपिलेप्सी होता है, जिसमें इंसान की सूंघने-चखने और देखने-सुनने की क्षमता चली जाती है

Thanks for Reading. UP NEXT

किडनी डैमेज कर सकते हैं हेयर स्ट्रेटनिंग के केमिकल

View next story