भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन रिसर्च ने कर दिखाया नया कमाल

यहां के दो डॉक्टर्स ने एक नया फॉर्मूलेशन तैयार किया हैं

जिससे घाव जल्दी भरने का दावा किया गया है

इसका टेस्ट का चूहों पर सफल रहा है

आईसर ने एक नैनोपार्टिकल आधारित बैंडेज का निर्माण किया है

इस बैंडेज की मदद से घाव 15 दिनों में ठीक हो जाएगा

इस बैंडेज का यूज एक ही बार किया जा सकता है

चोट वाली जगह पर इसे चिपकाना होगा

दावा यह भी है कि जिस चोट को भरने में 10 दिन लगते हैं

उस चोट को यह बैंडेज 2-3 दिन में भर देगा

Thanks for Reading. UP NEXT

इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए अनार

View next story