बच्चों की शारीरिक और मानसिक ग्रोथ जरूरी है

उनकी ग्रोथ के लिए अच्छा खाना बहुत जरूरी है

कुछ लोग छोटे बच्चों को काफी जल्दी ठोस चीजें खिलाना शुरू कर देते हैं

लेकिन बच्चों के लिए भी एक सही समय होता है

बच्चों को 6 महीने से ही सॉलिड फूड देना जरूरी नहीं है

बच्चे को तभी से ठोस खाना खिलाना चाहिए जब ये साइन दिखे

बच्चा अच्छे से बैठना सीख जाएं तो समझ लीजिए वो तैयार है

छोटा बच्चा जब बिना सहारे ठीक से बैठने लगे तो वो खाना निगलने को तैयार हो गया है

अगर बच्चा अपने खिलौने चबाना लगे तो उसे खीरा खिलाएं

इससे बच्चे के दांत मजबूत और खाना चबाने लायक हो जाएंगे