बहुत से लोग आजकल STD की बीमारी से जूझ रहे हैं

STD की बीमारी यौन संपर्क के माध्यम से होती है

यौन संपर्क से यह बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है

STD पैदा करने वाले बैक्टीरिया  खून, वीर्य, योनि में होते हैं

ऐसे में यौन संपर्क में आने से ये बैक्टीरिया फैलते हैं

STD से बचने के लिए आपको अपने यौनांगों को साफ रखना चाहिए

यौन संपर्क बनाते समय लेटेक्स कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए

ज्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए

STD होने पर हाथ-पैरों में चकत्ते पड़ जाते हैं

यौन संबंध के दौरान दर्द होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना STD के सामान्य लक्षण हैं.