सिगरेट शरीर के लिए खतरनाक है, ये तो आप सभी जानते हैं

क्योंकि इसमें पाए जाने वाला टॉक्सिन्स जो पूरी तरह शरीर को खोखला कर देते हैं

लेकिन क्या आप  जानते हैं कि जब कोई सिगरेट छोड़ता है तो फेफड़ों में क्या होता है?

आइए जानते हैं कि जब कोई सिगरेट छोड़ता है तो फेफड़ों में क्या होता है

जब कोई सिगरेट छोड़ता है तो पहले महीने से ही उसके फेफड़ों में लगातार सुधार होता है

इसको छोड़ने के बाद कई नर्व्स अच्छे से काम करने लगती हैं

जिसके बाद वो ठीक होने के साथ दौड़ने, घूमने और चलने जैसी ताकत बढ़ने लगती है

सिगरेट छोड़ने के नौ महीने बाद फेफड़े खुद को अच्छे से ठीक कर लेते हैं

करीब एक साल बाद हार्ट संबंधी समस्या लगभग आधी हो जाती हैं

इसको छोड़ने के बाद फेफड़ों, ब्लड और हार्ट में लगातार सुधार होता रहता है