कोविशील्ड वैक्सीन का शरीर पर साइड इफेक्ट हो रहा है

ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने इसको कूबूल कर लिया है

वैक्सीन से टीटीएस यानी थ्रोम्बोसइटोपेनिया सिंड्रोम हो रहा है

इससे शरीर में खून के थक्के जमा हो रहे है

साथ में बॉडी में  प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं

इससे हार्ट की बीमारी भी हो सकती है

इससे स्ट्रोक, हृदयगति थमने जैसी समस्याएं हो सकती है

कोविडशील्ड से कई लोग ब्रेन डैमेज का शिकार भी हो चुके हैं

महामारी के समय 60 लाख लोगों को कोविशील्ड लगाई गई थी

कोविशील्ड दुनियाभर में कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया के नाम से मिलती है.