कई बार खराब खानपान या लो इम्यूनिटी के कारण पेट में कीड़े हो जाते हैं

ऐसे में आइए जानते हैं पेट में कीड़े होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं

पेट में कीडें होने पर उल्टियां आती हैं

साथ में पेट में दर्द भी होता है

चेहरे पर या शरीर पर सफेद दाग होने लगते हैं

शरीर का वजन घटने लगता है

मलाशय में खुजली होती है

इसके अलावा पेट में कीड़े होने पर व्यक्ति बहुत कमजोरी महसूस करता है

साथ में सिर में दर्द भी रहता है

अगर आपको ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो इलाज जरूर कराएं.