अस्थमा एक खतरनाक सांस से जुड़ी बीमारी है

अस्थमा किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है

पहले बूढ़ों को इससे ग्रसित पाया जाता था लेकिन अब तो बच्चों में भी यह बीमारी पाई जाती है

जानिए अस्थमा की बीमारी के शुरुआती लक्षण क्या है

गले से घरघराहट की आवाजें आना अस्थमा का लक्षण है

सीने में हल्का-हल्का दर्द महसूस करना भी एक साइन है

सांस लेने में तकलीफ होना इसका सबसे आम लक्षण है

बार-बार हर मौसम में खांसी होना भी ठीक नहीं है

चेस्ट की मसल्स में सिकुड़न महसूस करना एक लक्षण है

इन लक्षणों को ज्यादा दिनों तक इग्नोर न करें और डॉक्टर की सलाह लें