गेंदे का फूल कई प्रकार की समस्याओं में राहत दिला सकता है

दाद-खाज और खुजली से छुटकारा पाने के लिए गेंदे का फूल यूज करें

इसके लिए सबसे पहले गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को धोएं

इसके बाद इन पंखुड़ियों को पानी में डालकर उबाल लें

गेंदे के फूल का पानी दाद-खाज वाली जगहों पर लगाएं

अच्छे बालों के लिए इस पानी को बालों में स्प्रे करना चाहिए

बवासीर की बीमारी में गेंदे के फूल का रस लेना फायदेमंद होगा

सबसे पहले गेंदे के फूलों का रस निकाल लें

इस रस का 2-3 दिन तक लगातार सेवन करें

अधिक ब्लीडिंग से परेशान लोग इस फूल को भूनकर भी खा सकते हैं