इन जगहों पर दर्द भी हो सकता है हार्ट अटैक का लक्षण
Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK
बाएं हाथ में अचानक या हमेशा दर्द हार्ट अटैक का संकेत होता है. वहीं, पीठ के ऊपरी हिस्से या कंधों में दर्द जब छाती से शुरू होकर फैलता है तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है
Image Source: FREEPIK
सांसों से जुड़ी समस्या या थकान महसूस होना भी दिल के दौरा का संकेत है
Image Source: FREEPIK
बेहोशी या अचानक चक्कर आना भी इसी रोग का लक्षण है
Image Source: FREEPIK
दिल का दौरा पड़ने पर ब्लड फ्लो रुकने से चक्कर आ सकता है
Image Source: FREEPIK
ज्यादा पसीना आना खासकर ठंडा पसीना आना भी हार्ट अटैक का संकेत है
Image Source: FREEPIK
पैरों-टखनों या पंजों में सूजन आना अक्सर लोग सामान्य समझ लेते हैं, लेकिन यह हार्ट फेल्योर की निशानी हो सकती है
Image Source: FREEPIK
कई बार हार्ट अटैक से पहले पेट में गैस अपच या जलन जैसे लक्षण महसूस होते हैं
Image Source: FREEPIK
रात को सांस फूलने के कारण उठ जाते हैं तो ये संकेत गंभीर हो सकते हैं
Image Source: FREEPIK
बेचैनी महसूस होना या रात को नींद टूटना, ये लक्षण भी दिल की सेहत से जुड़े हो सकते हैं