कैसे करें नकली दवा की पहचान?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

बाजार में नकली दवाओं की बिक्री तेजी से बढ़ रही है.

Image Source: pixabay

नकली दवाएं अक्सर छोटे या अंधकृति दुकानों में बेची जाती हैं.

Image Source: pixabay

नकली दवाओं से बचाव के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी हैं.

Image Source: pixabay

नकली दवाओं में कई बार सस्ते और हानिकारक केमिकल भी मिला दिए जाते हैं

Image Source: pixabay

नकली दवा वह होती है जिसमे असली दवा का कोई साल्ट नहीं होता है या तो बहुत कम मात्रा में होता है

Image Source: pixabay

असली या नकली दवा है या नहीं, तो आप CDSCO की वेबसाइट पर जाकर भी दवा की सत्यता की जांच कर सकते है या शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Image Source: pixabay

नकली दवाएं न तो बीमारी का इलाज करती है, बल्कि शरीर में साइड इफेक्ट्स,एलर्जी,लिवर या किडनी डैमेज जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती हैं.

Image Source: pixabay

असली दवाओं की पैकेजिंग हमेशा स्पष्ट, साफ़-सुथरी और एक समान होती हैं.

Image Source: pisxabay

नकली दवाओं का प्रिंट धुधला, गलत स्पेलिंग, रंग में थोड़ा फ़र्क़ या ब्रांड नेम का आकार और बैच नंबर व एक्सपायरी डेट अस्पष्ट हो सकता है कि वह असली है या नक़ली

Image Source: pixabay