गर्भनिरोधक गोली कैसे करती है काम?

गर्भनिरोधक गोलियां अनचाहे गर्भ से बचने के लिए उपयोग की जाती हैं

ये गोलियां मुख्य रूप से दो हार्मोन, एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टिन से बनी होती हैं

ये हार्मोन ओव्यूलेशन यानी अंडाशय से अंडा निकलने की प्रक्रिया को रोकते हैं

इसके अलावा ये गर्भाशय ग्रीवा के द्रव को गाढ़ा कर देते हैं

जिससे शुक्राणु अंडे तक नहीं पहुंच पाते है

गर्भनिरोधक गोलियां गर्भाशय की अस्तर को भी पतला कर देती हैं

जिससे अंडा गर्भाशय से नहीं जुड़ पाता

इन गोलियों का नियमित सेवन करने से गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है

इसको इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें