गर्मी आते ही मुंह के छालों की समस्या होती है

मुंह के छालों की वजह से खाने पीने में भी तकलीफ़ होती है

साथ में छाले हो जाने से मुंह में दर्द काफी होता है

ऐसे में छालों से निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

मुंह के छालों से रिलिफ देने में नारियल का तेल कारगर होता है

छालों को दूर करने में नमक पानी काफी मददगार है

यह बहुत ही कारगर घरेलू उपाय है

काले मुनक्के का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है

इसके अलावा मुंह की साफ सफाई का ख्याल रखें

दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं