हवा में आते ही कैसे मर जाते हैं HIV वायरस?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

HIV का पूरा नाम ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस है

Image Source: freepik

यह एक ऐसी बिमारी है जो एक शरीर से दूसरे शरीर तक आसानी से फैल सकती है

Image Source: freepik

दरअसल HIV खून, स्तन के दूध, सीमेन आदि से फैलती है

Image Source: freepik

हालांकि यह वायरस इंसान के शरीर से बाहर निकलने पर ज्यादा टाइम तक जीवित नहीं रहता

Image Source: freepik

कुछ रिर्सच का मानना है कि HIV वायरस सतह पर रखे जाने पर अपनी संक्रमित होने की क्षमता को खो देता है

Image Source: freepik

दरअसल HIV वायरस को सूरज की किरणें नष्ट कर सकती हैं

Image Source: freepik

वहीं बाहरी सतह पर रहने से यह वायरस सूखकर मर जाता है

Image Source: freepik

इस वायरस को जीवित रहने के लिए लिविंग सेल की जरूरत होती है

Image Source: freepik

यही कारण है कि यह वायरस हवा में आते ही मर जाता है

Image Source: freepik