पराठे बनाने के दौरान क्यों डाली जाती है अजवाइन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

भारत में लगभग सभी के घर में पराठे खाए जाते हैं

Image Source: freepik

फिर चाहे बात करें आलू के पराठों की या गोभी के लजीज पराठों की

Image Source: freepik

पराठे बनाने का सबका तरीका अलग-अलग होता है

Image Source: freepik

हालांकि एक चीज लगभग सभी के साथ कॅामन है

Image Source: freepik

वो है पराठे बनाते वक्त अजवाइन डालना

Image Source: freepik

दरअसल अजवाइन से पराठों का स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही इसके कई सेहतमंद फायदे भी हैं

Image Source: freepik

पराठे में अजवाइन डालने से गैस और कब्ज की समस्याएं दूर होती हैं

Image Source: freepik

यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के साथ एसिड रिफ्लक्स को कम करने में भी मदद करता है

Image Source: pixabay

इसके साथ ही अजवाइन वाले पराठे पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखते हैं

Image Source: pixabay