कुछ खाने या पीने के बाद पेट फूलने या टाइट महसूस होने की समस्या को ब्लोटिंग कहते है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

कुछ लोगों को ब्लोटिंग की समस्या ज्यादा होती है इसका कारण खाई गई चीजों का ठीक से डाइजेशन नहीं होना होता है

Image Source: paxels

माना जाता है कि इससे छोटी आंत या कोलन में गैस बनने लगती है

Image Source: paxels

यूं तो फल और सब्जियां जैसे हाई फाइबर वाले फूड्स सेहत के लिए फायदेमंद होते है लेकिन इनसे ब्लोटिंग की समस्या भी हो सकती है

Image Source: paxels

इनसे बचने के लिए ऐसे फूड्स को एक बार में बहुत ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए

Image Source: paxels

कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट भी ब्लोटिंग का कारण होते है इन्हें खाते ही कोलन में मौजूद बैक्टीरिया के कारण ये फर्मेट होने लगते है

Image Source: paxels

जिससे गैस बनने की संभावना होती है जो ब्लोटिंग का कारण बन सकती है

Image Source: paxels

ब्लोटिंग से बचने के लिए फूलगोभी ,पत्तगोभी का भी सेवन नहीं करना चाहिए

Image Source: paxels

फली का सेवन से भी ब्लोटिंग की समस्या को बढ़ा सकती है

Image Source: paxels

सेब को खाने से भी ब्लोटिंग की समस्या में बढ़ोत्तरी होने की संभावना  होती  है

Image Source: paxels