वीगन डाइट फॉलो करना असल में सिर्फ किसी डाइट पैटर्न को फॉलो करना नहीं है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

यह एक तरह की जीवन शैली है, जिसे अपनाया जाता है

Image Source: paxels

जो लोग वीगन डाइट लेते हैं, उन्हें वीगनवाद भी कहा जाता है

Image Source: paxels

वीगन डाइट वाले ऐसा किसी भी तरह का आहार लेना पसंद नहीं करते हैं, जिसमें जानवरों को हानि पहुंचाई जाती है

Image Source: paxels

इनमें मांस-मछली से जुड़ी तमाम डिशेज जैसे बीफ, मीट और चिकन आदि शामिल हैं

Image Source: paxels

वीगन डाइट लेने वाले डेयरी प्रोडक्ट से भी दूर रहना पसंद करते हैं

Image Source: paxels

वीगन डाइट वालों का मानना है कि जानवरों से प्राप्त दूध सिर्फ जानवरों के लिए होता है

Image Source: paxels

ऐसे में वे जानवरों से मिलने वाले दूध और उससे बनने वाले प्रोडक्ट से दूर रहते हैं

Image Source: paxels

वीगन सोसायटी का मानना है कि शहद मधुमक्खियां बनाती हैं, इसलिए उसे नहीं खाना चाहिए

Image Source: paxels

मायोनीज बनाने की प्रक्रिया में अंडा इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए वीगन डाइट वाले इससे भी परहेज करते हैं

Image Source: paxels