बरसात में कुछ लोग फलों को नहीं खाने की सलाह देते हैं

बारिश के मौसम में बेरीज जैसे स्ट्रॉबेरी ब्लूबेरी, रैस्पबैरी जैसे फलों को नहीं खाना चाहिए

बारिश के मौसम में तरबूज और खरबूजा खाने से भी बचना चाहिए

क्योंकि ये जल्दी खराब और दूषित हो जाते हैं

आडू न खाएं यह नमी में एक्सपोज होने पर पिलपिला हो जाता है

इसमें आसानी से फंगस लग जाता है जो आपका पेट खराब कर देता है

बारिश के दिनों में अंगूर भी खाने से बचना चाहिए

यदि आपको चेरी खाना पसंद है तो इसे बारीश के मौसम में खाना छोड़ दें

मानसून के दिनों में चेरी खाना नुकसान दे सकता है

जिन फलों के छिलके पतले होते हैं वे जल्दी खराब होते हैं