गांजा दिमाग पर कैसे असर करता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत में लोग अलग-अलग तरह के नशे करते हैं

Image Source: pexels

इन नशों में से एक खतरनाक नशा गांजा का भी है

Image Source: pexels

गांजे में THC और CBD केमिकल्स पाए जाते हैं

Image Source: pexels

गांजे के केमिकल THC शरीर के कई टिश्यू और ऑर्गन्स में पहुंचते हैं और कई तरह से असर करते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में गांजे में THC की मात्रा CBD की मात्रा से ज्यादा होती है तो यह ब्रेन फंक्शन को बाधित करने का काम करती है

Image Source: pexels

गांजा स्मोक करने पर THC खून के साथ हमारे दिमाग तक पहुंच जाता है और उससे दिमाग में गड़बड़ होने लगती है

Image Source: pexels

दिमाग अपना सारा काम न्यूरॉन्स की मदद से करता है, लेकिन गांजा पीने के बाद न्यूरॉन्स कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं

Image Source: pexels

गांजा दिमाग पर कई तरह का असर करता है जैसे कि शॉर्ट-टर्म मेमोरी, को-ऑर्डिनेशन, लर्निंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग

Image Source: pexels

गांजे से बाइपोलर डिसऑर्डर हो सकते है, जो डिप्रेशन और मानसिक समस्याओं को बढ़ा सकता है

Image Source: pexels