टी स्टॉल पर ज्यादातर चाय प्लास्टिक के कप में दी जाती है

लेकिन प्लास्टिक के कप में चाय पानी नुकसानदायक होता है

प्लास्टिक के कप में जब गर्म चाय डाली जाती है

तब प्लास्टिक के कण चाय में घुलने लगते हैं

प्लास्टिक के कप को बनाने में केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है

जो गर्म चाय में घुलने लगते हैं

ऐसे में प्लास्टिक के कप में चाय पानी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है

प्लास्टिक के कप में चाय पीने से पाचन पर बुरा असर पड़ता है

प्लास्टिक के कप में चाय पीने से डायरिया या अपज जैसी समस्याएं हो सकती हैं

इसके अलावा प्लास्टिक के कप में चाय पीने से किडनी पर भी गलत प्रभाव पड़ता है.