आप में से कई लोग दिन भर घड़ी पहने रहते हैं

हर वक्त पहने रहना आकर्षक तो लगता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि घड़ी बांधने से हेल्थ पर क्या असर होता है

घड़ियां समय बताने के साथ-साथ आपके शरीर पर भी असर कर सकती है

लगातार घड़ी पहनने से नसों में दर्द हो सकता है

कार्पल टनल सिंड्रोम- नसें दबने के कारण इसमें दर्द और कमजोरी हो सकती है

दिन भर घड़ी पहनने से कलाई पर निशान पड़ जाते हैं

घड़ी के बैंड से लगातार दबे रहने से ब्लड सर्कुलेशन रुक सकता है

कलाई के मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या हो सकती है

कलाई में सुन्नता या झुनझुनी महसूस हो तो बैंड को ढीला करके पहनें