आजकल ओवन हर किसी के घर में होता है

ऑफिसों में भी खाना गर्म करने के लिए ओवन रखे होते हैं

इसकी मदद से कोई भी खाना मिनटों में गर्म हो जाता है

लेकिन कुछ खाने-पीने की चीजें है जिन्हें कभी भी ओवन में गर्म नहीं करना चाहिए

जैसे अंडे को दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए

आलू को गर्म करने से उसमें बैक्टीरिया बन सकते हैं

चावल को ओवन में गर्म करके नहीं खाना चाहिए

ऐसा करना से चावलों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं

कई बार चिकन बच जाता है तो लोग फ्रिज में रख देते हैं

अगले दिन ओवन में गर्म करके खाते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए टॉक्सिक है