भ्रामरी योग करने से क्या फायदा होता है?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

योग का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है

Image Source: Pexels

इसे करने से तनाव कम होता है

Image Source: Pexels

रक्तचाप में कमी, बेहतर रक्त संचार और शरीर के लचीलेपन में वृद्धि होती है

Image Source: Pexels

कई रिसर्च में भी यह बात सामने आई कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है

Image Source: Pexels

इसी तरह एक प्रकार का योग है जिसे भ्रामरी योग कहते हैं

Image Source: Instagram/yoga_by_indiangirl

आइए जानते हैं कि भ्रामरी प्राणायाम करने के क्या फायदे होते हैं

Image Source: Instagram/mansiiyoga

यह योग शरीर और मन में ऊर्जा का संचार करता है, जिससे आप तरोताजा महसूस करते हैं

Image Source: Instagram/the_essenceofyoga

यह योग कई प्रकार के मानसिक और शारीरिक लाभ प्रदान करता है

Image Source: Instagram/indianyogagrapher

इसे करने से तनाव और चिंता कम होती है, नींद में सुधार, माइग्रेन से राहत, रक्तचाप नियंत्रित होता है

Image Source: Instagram/yogic_atul

भ्रामरी प्राणायाम करने से क्रोध, निराशा, भय जैसी नकारात्मक भावनाओं को कम करने में मदद मिलती है

Image Source: Instagram/yoga_devotee_