मुगल बादशाह की शहजादियां ताउम्र कुंवारी क्यों रह गई?



हर मुगल बादशाह की होती थी तीन-चार बेगमें



जो औरत मुगल बादशाह को भा जाती थी वो उससे कर लेते थे निकाह



हालांकि मुगल शहजादियों के बारे में नहीं था ऐसा



इतिहासकारों के मुताबिक कई मुगल शहजादियों की नहीं हुई दी शादी



इसमें बाबर की बहन रोशनआरा और शाहजहां की बेटी जहांआरा भी हैं शामिल



इतिहासकारों के मुताबिक इसके पीछे थी एक बड़ी वजह



अगर शहजादियों की शादी हुई तो राजा करेगा तख्त पर दावा



तख्त पर दावा की वजह से बादशाह शहजादियों कि नहीं करवाते थे शादी