हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का घर किसी सपने के महल से कम नहीं है

सबसे पहले देखिए सपना का पूजा घर

Image Source: सपना चौधरी इंस्टाग्राम

सपना के घर का इंटीरियर काफी स्टाइलिश है

सपना ने बिग बॉस का स्पेशल मूमेंट भी घर की दीवार पर सजाया हुआ है

सपना घर की बालकनी पर अक्सर फोटोशूट करवाती दिखती हैं

Image Source: सपना चौधरी इंस्टाग्राम

ड्रॉइंग रूम में सपना ने अलग से बुक शेल्फ भी बनवाया हुआ है

सपना अक्सर खुली हवा के लिए और अच्छी तस्वीरों के लिए अपनी छत पर पहुंच जाती हैं

घर की इस दीवार पर सपना ने अपने अवॉर्ड्स और यूट्यूब बटन को फ्रेम करवाकर लगाया हुआ है.

Image Source: सपना चौधरी इंस्टाग्राम

ये है सपना चौधरी का वॉकिंग क्लोसेट

सपना ने घर के हर कोने को अपनी तस्वीरों से सजाया हुआ है