इन एक्टर्स ने रावण का किरदार निभा कर पाई सफलता
आदिपुरुष में सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं
उनका किरदार इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है
तरुण खन्ना ने देवों के देव महादेव में रावण का किरदार निभाया था
मनीष वाधवा भी रावण का किरदार निभा चुके हैं
सौरव गुर्जर भी रावण का किरदार सीरियल में निभा चुके हैं
रामायण में रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था
अखिलेंद्र मिश्रा ने एक टीवी शो में रावण का किरदार निभाया था
आर्य बब्बर का नाम भी इसमें शामिल है
ये सभी एक्टर्स रावण का किरदार निभाकर हुए हिट