सूरजकुंड मेला हर साल फरवरी के पहले 15 दिनों में फरीदाबाद में आयोजित होता है



इस मेले का 38वां साल है और पहली बार 1987 में यह मेला शुरू हुआ था



सूरजकुंड मेला विश्व प्रसिद्ध शिल्प कला मेला है



इस बार उड़ीसा और मध्यप्रदेश को थीम राज्य के रूप में चुना गया है



सूरजकुंड मेला में बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका जैसे देशों के शिल्पकार भी हिस्सा लेते हैं



मेले में हरियाणा और पूरे भारत की लोक परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन होता है



इस बार यह मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा और 10 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं



मेले का टिकट वीकडेज पर 120 रुपए और वीकेंड पर 180 रुपए होगा।



मेले के दौरान स्कूल और कॉलेज के छात्रों को टिकट पर 50% छूट मिलेगी



सूरजकुंड मेला फरीदाबाद के पास लक्कड़पुर और बहारपुर गांव के बीच स्थित है.