एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ, जिसके बाद वह लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं



चोर ने रात के दो बजे सैफ के बांद्रा स्थित घर में घुसकर हमला किया



सैफ की पीठ, हाथ और गर्दन पर धारदार हथियार से घाव आए हैं



फिलहाल सैफ की सर्जरी चल रही है और उनकी पीठ से नुकीली चीज निकाली जा रही है



मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ और चोर के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद चोर ने सैफ पर वार किए



ऐसे में आइए जानते हैं कितने करोड़ का है सैफ अली खान का पटौदी पैलेस



सैफ पटौदी के नवाब हैं और पटौदी हाउस के मालिक हैं जो एक ऐतिहासिक और महंगी संपत्ति है, यह हरियाणा के गुरुग्राम में है



सैफ का पटौदी पैलेस करीब 800 करोड़ रुपये की कीमत का है जो 10 एकड़ में फैला हुआ है



इस पैलेस में सात ड्रेसिंग रूम, 7 बेडरूम, बिलियर्ड रूम और महल जैसा ड्राइंग रूम शामिल हैं



सैफ के पटौदी महल में कई लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं जो उनके आलीशान जीवनशैली को दर्शाती हैं.