राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है

Image Source: pti

फरलो के बाद वह सिरसा डेरा पहुंचा है, जहां उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है

Image Source: pti

यह 13वीं बार है, जब वह जेल से बाहर आया है

Image Source: pti

राम रहीम को 2017 में दो शिष्याओं से रेप के मामले में सजा मिली थी

Image Source: Facebook

वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद था, लेकिन अब फरलो मिलने के बाद वह सिरसा डेरा में है

Image Source: Facebook

उसका डेरा सच्चा सौदा हरियाणा के विभिन्न जिलों में फैला हुआ है, जिसमें सिरसा में सबसे बड़ी संपत्ति है

Image Source: Facebook

राम रहीम की अनुमानित नेटवर्थ करीब 1455 करोड़ रुपये है, जिसमें खेत, आश्रम और अन्य संपत्तियां शामिल हैं

Image Source: Facebook

उसके पास 700 एकड़ खेत, 250 आश्रम शॉपिंग कॉम्पलेक्स और इंटरनेशनल आई बैंक जैसी संपत्तियां हैं

Image Source: Facebook

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी एक दिन की कमाई लगभग 16 लाख रुपये है

Image Source: Facebook

इसके अलावा, बाबा के तीन अस्पताल भी हैं, जिनमें एक 175 बेड का अस्पताल राजस्थान के गंगानगर में स्थित है.

Image Source: Facebook