ईद का पाक पर्व और वित्त वर्ष 2024-25 की क्लोजिंग का समय एक साथ ही पड़ रहा है



इस बार ईद 31 मार्च को मनाई जा रही है



हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने फैसला लिया कि ईद की छुट्टी को गैजेटेड हॉलीडे की लिस्ट से हटाया जाए



और इसे रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे माना जाए



यानी जिनके लिए यह छुट्टी जरूरी है, केवल वे लें और बाकी लोग काम करेंगे.



शनिवार और रविवार के बाद ईद-उल-फितर का पर्व आ गया है



वित्त वर्ष के समापन के दौरान कई लेन-देन होते हैं



इसलिए ईद की छुट्टी को रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे किया गया है



कोई अगर छुट्टी पर जाना चाहे तो उसके लिए कोई पाबंदी नहीं है



लगातार पड़ रही छुट्टियों की वजह से यह फैसला लिया गया है