हंसिका मोटवानी अपनी फिट बॉडी के लिए कुछ सीक्रेट डाइट फॉलो करती हैं



हंसिका अपनी फिटनेस और फ्लॉलेस स्किन के लिए सुर्खियों में रहती हैं



हाल ही में उन्होंने सोहेल कथुरिया संग शादी रचाई है



हंसिका मोटवानी अपने कर्वी बॉडी के लिए कई लोगों की इंस्पिरेशन बनी हुई हैं



एक्ट्रेस जिम में वर्कआउट के साथ जॉगिंग और योग करती हैं



वर्कआउट को और मजेदार बनाने के लिए हंसिका डांस भी करती हैं



सुबह उठने के साथ ही वो दो ग्लास गर्म पानी और ग्रीन टी लेती हैं



नाश्ते में पपीते के साथ तीन अंडे का ऑमलेट और मल्टीग्रेन टोस्ट खाती हैं



हंसिका लंच में उबली हुई सब्जियां खाती हैं, वो जंक फूड बिल्कुल भी नहीं लेतीं



हंसिका मोटवानी को घूमना पसंद है और रिलैक्स होने के लिए स्पा जाती हैं



हंसिका मोटवानी दिनभर खूब पानी पीती हैं, शाम को बिस्किट के साथ वो ग्रीन टी लेती हैं