हंसिका मोटवानी ने हाल ही में बॉलीवुड डिजाइनर्स को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है

हंसिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड के किसी डिजाइनर ने उन्हें कपड़े नहीं दिए

हंसिका ने कहा कि बॉलीवुड डिजाइनर्स ने तो उन्हें डिजाइन तक करने से मना कर दिया था

हंसिका ने कहा कि ऐसी चीजें मेरे साथ कुछ साल पहले हुआ करती थी

हंसिका ने बताया कि जब वो डिजाइनर्स को कपड़ों के लिए कहतीं तो वो उनके मुंह पर मना कर दिया करते थे

हंसिका के अनुसार डिजाइनर्स कहते थे कि वो साउथ एक्टर्स को कपड़े नहीं देते

हंसिका ने कहा कि पिछले कुछ सालों में साउथ इंडस्ट्री को लेकर लोगों की सोच काफी बदली है

हंसिका ने बताया कि कल तक जो डिजाइनर उन्हें कपड़े देते से मना करते थे, आज वो कहते हैं कि पार्टीज और ट्रेलर लॉन्च में मेरे कपड़े पहनिए

हंसिका कहती हैं कि अब वक्त बहुत ज्यादा बदल चुका है

हंसिका ने ये भी कहा कि वो किसी के प्रति गुस्सा नहीं रखतीं, क्योंकि फिर उनलोगों में और मेरे में फर्क ही क्या रह जाएगा

Thanks for Reading. UP NEXT

केजीएफ के रॉकी भाई के पास है ये डिग्री

View next story