मेष राशि- आज आपके घर
किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.


वृषभ राशि- सामाजिक क्षेत्रों में
कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.


मिथुन राशि- आपके स्वभाव में
चिड़चिड़ापन रहने के कारण परेशान रहेंगे.


कर्क राशि- घूमने फिरने के दौरान
आपको आज कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


सिंह राशि- आज कोई महत्वपूर्ण
निर्णय वरिष्ठ सदस्यो की मदद से लेना होगा.


कन्या राशि- कोई काम लंबे समय
से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है.


तुला राशि- अपने कामों पर पूरा
फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.


वृश्चिक राशि- आपको परिवार के
किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा.


धनु राशि- लेनदेन से संबंधित
कोई मामला आज आपके लिए सिरदर्द बन सकता है.


मकर राशि- जीवनसाथी से किसी
छोटी मोटी बात पर कहासुनी हो सकती है.


कुंभ राशि- बिजनेस के काम
में यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी.


मीन राशि- नौकरी की तलाश कर
रहे लोगों को आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है.