राम सुतार विशालकाय मूर्तियां बनाने के लिए जाने जाते हैं



99 साल के मूर्तिकार राम वी सुतार ने विश्व की इस सबसे ऊंची मूर्ति का डिजाइन तैयार किया है



स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाले शिल्पकार राम सुतार को भारत सरकार पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित कर चुकी है



राम सुतार ने जेजे स्कूल ऑफ ऑर्ट्स से पढ़ाई की थी



उन्होंने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के साथ मिलकर एलोरा गुफाओं से अपने काम की शुरूआत की



इसके कुछ सालों बाद उन्होंने मूर्ति बनाने का काम शुरू किया



स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर 2018 को किया गया था



केम्पेगौड़ा की 90 फीट ऊंची प्रतिमा भी उन्होंने बनाई है



बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की दो पैर पर खड़े घोड़े पर स्थापित 25 फीट ऊंची प्रतिमा भी सुतार ने ही बनाई

Image Source: PTI