मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गर्म है

Image Source: Wiki Commons

क्रूर शासक औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर में स्थित है, जिसे पहले औरंगाबाद कहा जाता था

Image Source: Wiki Commons

अब हिन्दू संगठन यह मांग कर रहे हैं कि मुगल आक्रांताओं की कब्र को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए

Image Source: Wiki Commons

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने भी इस मांग का समर्थन किया है. हालांकि, औरंगजेब की कब्र ASI द्वारा संरक्षित है

Image Source: Wiki Commons

औरंगजेब की मौत महाराष्ट्र में हुई, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि उसका महाराष्ट्र उसकी जन्मभूमि नहीं है

Image Source: Wiki Commons

दरअसल, सन् 1618 में औरंगजेब का जन्म गुजरात के दाहोद में हुआ था

Image Source: Wiki Commons

मुगल सम्राट शाहजहां और पत्नी मुमताज महल का घर गुजरात के दाहोद में था, जहां औरंगजेब का जन्म हुआ

Image Source: incois.gov.in

औरंगजेब विवाद के बीच इस बात का जिक्र शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी किया

Image Source: Wiki Commons

उद्धव ठाकरे ने कहा था, 'जिस औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ, उसने महाराष्ट्र में आकर छत्रपती संभाजी महाराज पर आक्रमण किया

Image Source: Wiki Commons

औरंगजेब शाहजहां का तीसरा बेटा था, जिसके जन्म का नाम मुही-उद-दीन मुहम्मद था. औरंगजेब छठा मुगल बादशाह था

Image Source: Wiki Commons