गुजरात में मकर संक्रांति को उत्तरायण के रूप में मनाया जाता है



इस दिन गुजरात में खास पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाता है



हर साल इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में देश-विदेश से लोग शामिल होते हैं



आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता है जैसे पूरा शहर पतंगों के संग उत्सव मना रहा हो



लोग सुबह से लेकर शाम तक पतंग उड़ाते हैं और एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं



इस दिन तेज धूप और हवाओं के साथ पतंगबाजी का मजा लिया जाता है



लोग छतों पर इकट्ठा होते हैं और एक-दूसरे के साथ लड्डू और उंधियू जैसी खास डिशेज खाते हैं



उत्तरायण का दिन सूर्य की उपासना का प्रतीक माना जाता है



इस दिन सर्दी से गर्मी की ओर बदलाव आता है जो मौसम की नई शुरुआत दर्शाता है



मकर संक्रांति का ये खास पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा और अगर आप पतंगबाजी के शौकीन हैं तो गुजरात का यह उत्सव जरूर अनुभव करें.