भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है जो उत्तराखंड से निकलती है



क्या आप जानते हैं कि गुजरात की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?



गुजरात की प्रमुख नदियों में साबरमती नर्मदा और तापी शामिल हैं



गुजरात की सबसे लंबी नदी नर्मदा है



नर्मदा नदी भारत की एकमात्र ऐसी नदी है जो पश्चिम की बजाय पूर्व की दिशा में बहती है



नर्मदा नदी का स्रोत मध्य प्रदेश के अमरकंटक पर्वत से है



नर्मदा नदी की कुल लंबाई 1312 किलोमीटर है



नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की भी सबसे लंबी नदी है



यह नदी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से होकर बहती है



नर्मदा नदी का महत्व गुजरात में विशेष रूप से ज्यादा है.