सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने तीसरा निकाह कर लिया है

शोएब ने तीसरा निकाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग किया है

सना और शोएब ने शादी की तस्वीरें 20 जनवरी को साझा की हैं

शोएब के करीबी के मुताबिक, कपल की शादी 18 जनवरी को हुई

वहीं, सना से शादी से पहले शोएब ने सनिया से तलाक ले लिया

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हो चुका है

सोर्स के मुताबिक, सानिया-शोएब का तलाक आपसी सहमति से हुआ है

सानिया से पहले शोएब, आयशा सिद्दिकी से निकाह कर चुके थे

वहीं, शोएब की तीसरी वाइफ सना की ये दूसरी शादी है

सना जावेद की पहली शादी साल 2020 में सिंगर Umair Jaswal से हुई थी